Delhi’s in-form paceman and Dream11 IPL 2020’s leading wicket-taker Kagiso Rabada went wicket-less in his expensive four-over spell against Hyderabad. The speedster conceded 54 runs in the innings, with David Warner hammering 22 of those in a single over. Facing Rabada in the sixth over, Warner blasted four boundaries and a massive six over long-on to provide his side their best powerplay score (77-0 after six overs) this season.
डेविड वॉर्नर, अब तक फॉर्म में नहीं थे. पचासा नहीं लगाया था. शायद अपने जन्मदिन का इन्तजार कर रह थे. क्योंकि जिस तरह से इस बल्लेबाज ने अपने जन्मदिन पर कागिसो रबाडा को कूटा है. वो हमेशा याद रखेंगे. एक ओवर में 22 रन. चार चौके और एक छक्का. नतीजा ये रहा कि न सिर्फ कगिसो रबाडा इस आईपीएल 2020 में पहली बार विकेटलेस रहे. बल्कि 25 पारियों के बाद उन्हें आईपीएल में कोई विकेट नहीं मिला. एक लम्बा स्ट्रीक चला आ रहा था. और डेविड वॉर्नर ने इतनी धुलाई शुरूआती ओवरों में ही कर दी. कि दिल्ली के इस गेंदबाज की लाइन लेंथ ही बिगड़ गयी. पावरप्ले का आखिरी ओवर था. छठें ओवर में रबादा गेंदबाजी करने के लिए आए थे.
#IPL2020 #KagisoRabada #DavidWarner